IGI का शेयर खरीदे या नहीं ❌ || Igi Share Price
IGI Listing Strategy: डायमंड्स और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट
देने वाले दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्वतंत्र एंटिटी इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 21 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 417 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। प्रीमियम लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और 4225 करोड़ रुपये का इश्यू 34 गुना भरा था। अब आगे के स्ट्रैटेजी की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें अपना निवेश बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।
IGI Listing Strategy: क्या है एक्सपर्ट्स का रुझान?
आईजीआई ब्रांड के तहत भारत और टर्की में काम करने वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट हीरे, गहने और रंगीन पत्थरों को प्रमाणित करती है और डायमंड सर्टिफिकेशन के मामले में इसकी मार्केट में 33 फीसदी हिस्सेदारी है और लैब में तैयार हो वाली डायमंड के मामले में इसकी 65 फीसदी हिस्सेदारी है। स्टॉकबॉक्स की रिसर्च एनालिस्ट पलक दवडिगा के मुताबिक ज्वैलरी मार्केट बढ़ रही है तो सर्टिफिकेट की भी मांग बढ़ेगी। ऐसे में आईजीआई का बिजनेस भी बढ़ेगा। मजबूत फंडामेंटल्स को देखते हुए पलक को इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश का अच्छा मौका दिख रहा है तो उन्होंने आईपीओ निवेशकों को शेयर होल्ड करने की सलाह दी है। आनंद राठी के प्रमुख (फंडामेंटल रिसर्च – इंवेस्टमेंट सर्विसेज) नरेंद्र सोलंकी भी इसे लेकर लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव हैं। नरेंद्र लॉन्ग टर्म निवेश के लिए इसे अच्छा शेयर मान रहे हैं।
क्या IGI को खरीदना चाहिए
जैसे कि आप ऊपर के फोटो में देख रहें है कि IGI का शेयर Launch हुआ उसके बाद से उसका Price में काफी गिरावट देखने को मिला। मात्र 36% लोग ही IGI को Buy कर रहें है लेकिन वहीं दूसरी तरफ 64% लोग इसको बेच रहें है,
इसे भी पढ़ें
https://onlinedoller.com/rakesh_jhunjhun_wala/
मैं आपको अपने Experience से बताऊं कि आप इस share को कुछ और सस्ता होने का इंतजार करें और कुछ सस्ता हो जाए तब आप ले सकते हैं ताकि आपको प्रॉफिट हो सके। आप नीचे portfolio का फोटो देख कर अंदाजा लगा सकते है।