भारतीय शेयर बाजार का राजा राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर कौन-कौन से हैं? Share Market King Rakesh Jhunjhun Wala Favourite Share

राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार में जीनियस क्यों कहा जाता है?

मैं किसी और की कही बातों को नहीं कहूंगा, खुद राकेश जी द्वारा अपने इंटरव्यू में कहा गया “हर्षद मेहता का स्कैम सामने आने के बाद जब बाजार गिरा तब मैंने शार्ट सेलिंग कर कर के कई करोड़ रुपये कमाए”

1992 स्कैम वेब सीरीज में एक बेयर कार्टल थी जो हर्षद मेहता के खिलाफ थी, राकेश जी उस कार्टल का हिस्सा थे।

राधाकिशन दामनी इनके गुरु हैं और ये खुद भी बेयर कार्टल का हिस्सा थे।

मैं राकेश झुनझुनवाला जी को जीनियस इन्वेस्टर नहीं मानता  क्योंकि :

1. 5000 रुपये से निवेश शुरू करने वाली कहानी झूठी है, खुद राकेश जी ने बताया है कि उन्होंने 2 लाख रुपये का लोन लिया था अपने भाई की एक क्लाइंट से । 1970 के आसपास 2 लाख रुपये की कीमत कितनी ज्यादा रही होगी आप समझ सकते हैं। तो ये झूठ है कि उन्होंने बहुत छोटी पूँजी से शुरुआत की।

2. जो बात मुझे सबसे ज्यादा खटकती है कि इन्होने पहला ही डाला Tata Cofee के शेयर में और उसमे अपनी सारी पूँजी लगा दी। क्या ये संभव है? आज के समय भी अगर मैं किसी नए ट्रेडर से कहूँ कि २ लाख लगा दो किसी शेयर में तो नहीं लगाएगा भले उसके पास और पूँजी क्यों ना पड़ी हो, परन्तु इन्होने उस जमाने में इतनी बड़ी रकम लगा दी एक ही शेयर में, ये काम बिना इनसाइडर जानकारी के संभव नहीं है।

3. एक बड़ा ही मशहूर शेयर है टाइटन ! जिसने एक साल में पूँजी को 10 गुना कर दिया। लेकिन आप सोचो कि इतना जीनियस आदमी और आज तक केवल एक टाइटन ढूंढ पाया, टाइटन के पहले और बाद में न जाने कितनी कम्पनीज टाइटन बन गयी पर इन्हें एक भी नहीं मिली उनमे से।

4. राकेश जी ने दो बड़ी कंपनियों के लिए भविष्यवाणी की थी कि ये बहुत पैसा बनाकर देने वाली हैं भविष्य में और आज दोनों कम्पनीज निवेशकों का पैसा डुबो चुकी हैं यस बैंक और DHFL, नाम हैं इन कम्पनीज के। आप सोचिये कि सर मुंबई में बैठे हो रात दिन एनालिसिस कर रहे हो और अब इनके पास अनलिस्ट्स की पूरी टीम है और आपको ये पता नहीं लगा कि इन कम्पनियों में कुछ गड़बड़ चल रही है।

नए साल 2025 के लिए खरीदें ये टॉप-10 शेयर, जानें क्यों

राकेश जी जीनियस हैं परन्तु जीनियस निवेशक नहीं हैं जीनियस हैं अपनी इमेज चमकाने में, आज तक कई केसेस चले इनके ऊपर इनसाइडर ट्रेडिंग के पर ये हर बार बचकर निकल गए।

अस्वीकरणः ये मेरे निजी विचार हैं, किसी भी व्यक्ति की छवि को नुकसान पहुंचना मेरा उद्देश्य नहीं है

Disclaimer:

Stock Market investments are subject to market risks, read all scheme related documents carefully before investing. All the information provided on our IPO Portal is for education purpose only. We do not claim any facts, and figure mentioned here. We are not SEBI Registered.

Ranjesh Kumar Kushwaha

I Ranjesh Kumar Kushwaha will tell you all the easy way to earn online on this platform. I have 5 years of experience in this field. Best Of Luck...

View all posts by Ranjesh Kumar Kushwaha →

2 thoughts on “भारतीय शेयर बाजार का राजा राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर कौन-कौन से हैं? Share Market King Rakesh Jhunjhun Wala Favourite Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *